खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से किसान की मौत।

शम्भूपुरा थानाअंतर्गत रघुनाथपुरा मे मंगलवार को कृषि कार्य करते समय करंट लगने से एक किसान कि मौत हो गईं।    

खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से किसान की मौत।

खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से किसान की मौत।

शम्भूपुरा थानाअंतर्गत रघुनाथपुरा मे मंगलवार को कृषि कार्य करते समय करंट लगने से एक किसान कि मौत हो गईं।

    शम्भूपुरा थाने मे दी रिपोर्ट मे रघुनाथपुरा निवासी प्रार्थी नारायण पिता रतनलाल प्रजापत ने बताया की उसके पिता रतनलाल (53) पिता भगवान लाल प्रजापत जो की खेत पर गेहूं पिलाई का कार्य कर रहे थे इस दौरान वहाँ गये तो स्टार्टर के पास अचेत अवस्था मे पड़े मिले, जिला चिकित्सालय लेकर गये तो चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया, पिता की करंट लगने से मौत हुई, पुलिस ने पीएम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

    मौके पर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू, भेरू सिंह, नारायण लाल प्रजापत, शांतिलाल प्रजापत, पृथ्वीराज प्रजापत, दौलत राम प्रजापत, भेरूलाल तेली, गोपाल नायक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।