राजकीय आयुर्विज्ञान महाविधालय चित्तौडगढ़ में फेशर डे (fresher day) का आयोजन
दिनांक 24.01.2024 को मेडिकल कॉलेज प्रांगण में किया गया। जिसमें 2022 के द्वितीय वर्ष के बैच के मेडिकल विधार्थियों द्वारा 2023 में नवीन प्रवेश प्रथम वर्ष विधार्थियो का स्वागत किया। इस अवसर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। विधार्थियों द्वारा कई गीत, नृत्य कविताएँ प्रस्तुत की गयी ।

राजकीय आयुर्विज्ञान महाविधालय चित्तौडगढ़ में फेशर डे (fresher day) का आयोजन
दिनांक 24.01.2024 को मेडिकल कॉलेज प्रांगण में किया गया। जिसमें 2022 के द्वितीय वर्ष के बैच के मेडिकल विधार्थियों द्वारा 2023 में नवीन प्रवेश प्रथम वर्ष विधार्थियो का स्वागत किया। इस अवसर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। विधार्थियों द्वारा कई गीत, नृत्य कविताएँ प्रस्तुत की गयी ।
डा. प्रमोद तिवारी प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक द्वारा विधार्थियों को कहा कि मैत्रीपूर्ण व्यवहार से रहे एवं रेगिंग मुक्त केम्पस रखे । डा. दिनेश वैष्णव प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि यह बच्चों के लिये गौरवपूर्ण बात है कि बच्चे इस शोर्य वीर की धरती पर आप पढ़ने आये है पढ़ाई अच्छे से पूरी कर समाज की सेवा कर चित्तौडगढ़ का नाम रोशन करे। डा. अनीश जैन वाईस प्रिन्सीपल द्वारा बच्यों को बताया कि बच्चों को कैसे मैल मिलाप के साथ रहकर लग्न से पढ़ाई करे। डा. महेन्द्र बालोत सहआचार्य (शिशु) एवं प्रभारी कार्यक्रम द्वारा बताया कि बच्चों द्वारा जो प्रस्तुत दी गयी है वह काफी प्रशसंनीय है व इस कार्यक्रम के आयोजन में डा. जयप्रकाश कुलदीप सहआचार्य एवं श्री मनोज गोयल सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री अजय मेनारिया नर्सिंग आफिसर की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन एम.बी.बी.एस. विधार्थी ज्योती भास्कर, नवीन बुन्देलवाल, कुशा, पंखुशी, विशिका, यश छाबडा, राजपिका द्वारा की गयी ।
मिस फेशर रितिका बोरानी व मिस्टर फेशर शिवम कोशिक रहे ।
इस अवसर पर प्रथम व द्वितीय वर्ष के विधार्थियों के साथ डा. राकेश भटनागर क्षयरोग निवारण अधिकारी, डा. मनीष वर्मा उपनियन्त्रक डा. समीर जगरवाल, डा. प्रवीण शर्मा, डा. विपिन, डा. ब्रजेश धाकड, डॉ. लक्ष्मी सालोदिया, डॉ. सविता सोनी एकेडमिक इन्चार्ज व डॉ. अतुल तिवारी, इत्यादि समस्त फैकल्टी उपस्थित रही ।
(डा प्रर्माद तिवारी) प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक
राजकीय आयुर्विज्ञान महाविधालय चित्तौडगढ