चित्तौडी आठम महोत्सव समिति ने भोईखेडा मे मनाया दीपोत्सव एक-दुसरे का मुंह मीठा कर- आतिशबाजी के साथ मनाया दीपोत्सव 

चित्तौडगढ़ 20 जनवरी। चित्तौडी आठम महोत्सव समिति के अमन गौड ने बताया कि चित्तौडी आठम महोत्सव समिति पॉच दिवसीय रामोत्सव कार्यक्रम के तहत दुसरे दिन भोईखेडा चौराहे पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जय श्री राम लिख कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

चित्तौडी आठम महोत्सव समिति ने भोईखेडा मे मनाया दीपोत्सव

एक-दुसरे का मुंह मीठा कर- आतिशबाजी के साथ मनाया दीपोत्सव 

चित्तौडगढ़ 20 जनवरी। चित्तौडी आठम महोत्सव समिति के अमन गौड ने बताया कि चित्तौडी आठम महोत्सव समिति पॉच दिवसीय रामोत्सव कार्यक्रम के तहत दुसरे दिन भोईखेडा चौराहे पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जय श्री राम लिख कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

भव्य आतिशबाजी की गयी, व प्रसाद बांट कर बच्चो को चॉकगेट , पटाखे बांट कर कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रान्त सेवा प्रमुख भूपेन्द्र जी ने कहा कि पूरे विश्व मे उत्साह के साथ भगवान श्रीराम के कार्यक्रम हो रहे है, हमें भी भेदभाव- छुआछुत छोड़ कर सबको एक होकर कार्यक्रम करना है व भगवान श्रीराम के राम-राज्य के बताये पद-चिन्हों पर चलना है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुनिल जागेटिया ने कहा कि इस दिन सभी जने दीपक प्रज्जवलित करें, व अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को भव्य बनायें। सम्पत जी कालिया ने कहा कि आज पूरा भारतवर्ष राममय हैं, हमें दुसरी दीपावली मनानी है। चित्तौडी आठम महोत्सव समिति अध्यक्ष मुुकेश नाहटा ने कहा कि सैकड़ो वर्षो बाद भगवान रामलला अपने भव्य मन्दिर कीप्राण प्रतिष्ठा होने वाली है व भगवान अपने निज मन्दिर मे विराजमान होने वाले है। यह हमारी पीढी का सौभाग्य है कि हम यह देख रहे है, छन्तर बड़े युद्व हुए है, लाखों कारसेवकों ने बलिदान दिया है तब जाकर यह सौभाग्य हमारी पीढी को मिला हैं। 

  जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवक संघ प्रान्त सेवा प्रमुख भूपेन्द्र जी आचार्य , व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुनील जागेटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद सम्पत कालिया, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल जी निम्बाहेड़ा, नगर सेवा प्रमुख कन्हैयालाल धाकड, चित्तौडी आठम महोत्सव समिति अध्यक्ष मुुकेश नाहटा, स्थानीय पार्षद बालकिशन भोई आदि उपस्थित रहे साथ ही कुलदीप जोशी, अमन गोड, गणेश भोई, नारायण भोई, रतन भोई, अर्जुन जोशी, भैरू भोई, कन्हैया भोई, सुरेश भोई, राजवीर कसारा, सोनू मालिवाल, राहुल दीक्षित, रोहित धोबी, अंकित वैष्णव, निखिल वैष्णव, शुभम सेन, शुभम गोखरू, राहुल, मोहित वैष्णव, जीतु, छुटकु गौड, रौनक प्रजापत, पवन अजमेरा, गोपाल भोई, नारायण भोई, शिवलाल भोई, हीरालाल भोई, पिन्टू भोई, गोपाल, रमेश भोई, अम्बालाल, कालुलाल भोई, आदि कई लोग उपस्थित रहे।