ठिठुरती सर्दी को देखते हुए समाज सेवियों ने ऊनी स्वेटर वितरित किए
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन प्रताप नगर कच्ची बस्ती चित्तौड़ गढ़ में प्रधान अध्यापिका पूर्णिमा सिंह वह रीना जैन की उपस्थिति में 30 बच्चो को ऊनी स्वेटर नि:शुल्क वितरित किए

ठिठुरती सर्दी को देखते हुए समाज सेवियों ने ऊनी स्वेटर वितरित किए
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़ गढ़ 14दिसम्बर: समाज सेवी वह लोधा महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष शिव लोधा वह रिटायर अधियापिका भारती लोधा के सानिध्य मे हर साल की भाती इस साल भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन प्रताप नगर कच्ची बस्ती चित्तौड़ गढ़ में प्रधान अध्यापिका पूर्णिमा सिंह वह रीना जैन की उपस्थिति में 30 बच्चो को ऊनी स्वेटर नि:शुल्क वितरित किए वह सर्दी से राहत दिलाई