चित्तोडगढ विधायक आक्या की जीत के लिए मन्नत पूरी होने पर की लोटन यात्रा
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
विधायक की जीत की मन्नत पूरी होने पर भक्त ने की लोटन यात्रा ग्राम आक्या के गोपाल बंजारा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की जीत के लिए मन्नत पूरी होने पर एक भक्त भेरू सिंह निवासी आक्या ने सांवरिया जी से घोड़ा खेड़ा बावजी तक गाजे बाजे बिन्दोली के साथ की लौटन यात्रा की इस दौरान विधायक के पिता राम सिंह ने पहुंच कर भक्त का स्वागत सत्कार किया इस दौरान मिट्ठू दास कान सिंह पृथ्वीराज भेरूलाल बंजारा मांगीलाल घीसुलाल प्रवीण सिंह प्रेमचंद व ग्रामवासी उपस्थित रहे