रा.उ.मा.वि. धनेत कलां में निपुण मेले का हुआ सफल आयोजन

दिनांक 1 दिसंबर 2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेत कलां में प्रधानाचार्य घनश्याम जाजपुरा के संयोजन में कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र दशोरा के नेतृत्व में कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों के लिए निपुण मेले का आयोजन किया गया

रा.उ.मा.वि. धनेत कलां में निपुण मेले का हुआ सफल आयोजन

रा.उ.मा.वि. धनेत कलां में निपुण मेले का हुआ सफल आयोजन

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

दिनांक 1 दिसंबर 2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेत कलां में प्रधानाचार्य घनश्याम जाजपुरा के संयोजन में कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र दशोरा के नेतृत्व में कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों के लिए निपुण मेले का आयोजन किया गया

जिसमें रा. बा. उ. मा. वि. धनेतकलां एवं राजकीय संस्कृत उप्रावि धनेत कलां के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया जिसमें पेंटिंग, कलर थंब प्रतियोगिता, संतुलन खेल प्रतियोगिता, निशानेबाजी ,चेयर रेस, स्टोरी टेलिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई इसमें कुल 56 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए गए।

 इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चितौड़गढ़ से श्री शैतान सिंह राणावत (उपप्राचार्य) ने निरीक्षण किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता देवेंद्र सिंह चौहान, दिनेश कुमार तोतला, व.अ. अलका मंत्री, सावन शर्मा, कमलेश राणावत, अध्यापिका सुनीता शर्मा, भंवर सिंह चौहान, सुभद्रा भट्ट, लीला देवी, अजीत कुमार, उषा श्रीमाली, सरला त्रिपाठी, मोनिका तिवारी, हेमलता शर्मा, कालूराम, प्रतिभा पुरोहित, सोनम सिंह, राजलक्ष्मी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।