निंबाहेड़ा विधानसभा का संभावित परिणाम एक्टिविस्ट रिपोर्ट के अनुसार कुछ यू रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है
आंजणा को छोटी सादड़ी के ग्रामीण क्षेत्र से अभूतपूर्व जीत के चार अंको में आंकड़े हासिल होते नजर आ रहे हैं,,,,छोटी सादड़ी शहरी क्षेत्र से आंजणा और कृपलानी को संशय के फीलगुड वाले बढ़त के वातावरण में आंकड़े दो या कुछ तीन के अंको की अवस्था में हासिल होते नजर आ रहे हैं,,,,,,वही निंबाहेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में कृपलानी के पक्ष में चार अंको में अच्छी बढ़त मिलने की उम्मीद जताई जा रही है,,,,,निंबाहेड़ा के शहरी क्षेत्र में तीन अंको के आंकड़ों में आंजणा और कृपलानी को बढ़त हासिल करते वाला संशय वाला फीलगुड नजर आ रहा हैं,,,,!!??*

निंबाहेड़ा विधानसभा का संभावित परिणाम एक्टिविस्ट रिपोर्ट के अनुसार कुछ यू रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
आंजणा को छोटी सादड़ी के ग्रामीण क्षेत्र से अभूतपूर्व जीत के चार अंको में आंकड़े हासिल होते नजर आ रहे हैं,,,,छोटी सादड़ी शहरी क्षेत्र से आंजणा और कृपलानी को संशय के फीलगुड वाले बढ़त के वातावरण में आंकड़े दो या कुछ तीन के अंको की अवस्था में हासिल होते नजर आ रहे
हैं,,,,,,वही निंबाहेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में कृपलानी के पक्ष में चार अंको में अच्छी बढ़त मिलने की उम्मीद जताई जा रही है,,,,,निंबाहेड़ा के शहरी क्षेत्र में तीन अंको के आंकड़ों में आंजणा और कृपलानी को बढ़त हासिल करते वाला संशय वाला फीलगुड नजर आ रहा हैं,,,,!!??*
*ये सभी सूत्रीय आंकड़ों के स्रोत रुझान उन वोटर्स के रुझान से है जो किसी ना किसी रूप में प्रत्यक्ष में अपने अपने पार्टी के नेताजी से अटैच रहे है,,,,बाकी बचे आम मतदाता जो किसी भी नेताजी और पार्टी से अटैच नही है ऐसे मत दाताओं ने ना तो अपने मतदान के पक्ष के निर्णय का खुलासा अभी तक किया है और ना ही परिणामों के बाद अपने मतदान का खुलासा करेंगे,,,,जो भी मतदान किया है वो मतदान बिलकुल साइलेंट रूप में किया है,,,,बताया ये भी जा रहा है कि ये साइलेंट मतदाता वाला मतदान ही प्रत्याक्षी के रिपीट और परिवर्तन वाले परिणामों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा,