कोहरे की चादर मे लिपटा कन्नौज कस्बा, ग्रामीणों ने अलाव का लिया सहारा।
शंभूपुरा।कन्नौज कस्बे सहित आसपास के इलाके मे बुधवार को कोहरा छाने से सडको पर वाहन चालकों को वाहनो कि हेड लाईट्स लगाकर गाडिया चलानी पड़ी

कोहरे की चादर मे लिपटा कन्नौज कस्बा, ग्रामीणों ने अलाव का लिया सहारा।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
शंभूपुरा।कन्नौज कस्बे सहित आसपास के इलाके मे बुधवार को कोहरा छाने से सडको पर वाहन चालकों को वाहनो कि हेड लाईट्स लगाकर गाडिया चलानी पड़ी
। सर्द हवा व बरसात के कारण सर्दी बढ गई वही तेज सर्दी से बचाव के लिए कई जगह लोगों को अलाव का सहारा लेना पडा व होटलो पर गर्म चाय का आनन्द लेते हुए सर्दी के कारण लोग घरो मे दुबके रहे। सुबह नो बजे बाद धीरे-धीरे कोहरा छटने का क्रम शुरू हुआ। गेहू व रबी की फसलो के लिए मावढ व कोहरे को फायदेमंद माना जा रहा है।