श्री नाकोड़ा भेरू जी के छप्पन भोग मंगलवार को।
दीपावली के अवसर पर इस वर्ष पहली बार नाकोड़ा भेरू जी के छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा।

श्री नाकोड़ा भेरू जी के छप्पन भोग मंगलवार को।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
दीपावली के अवसर पर इस वर्ष पहली बार नाकोड़ा भेरू जी के छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा।
संस्था प्रधान जीवराज खटोड़ ने बताया कि मंगलवार 21 नवम्बर को प्रातः महाआरती होगी, उसके बाद छप्पन भोग लगाया जायेगा। भोग के बाद भोजनशाला में स्वामी वात्सल्य सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा। संस्था ने समस्त भक्तजनों से परिवार सहित छप्पन भोग कार्यक्रम में आने की अपील की।