कांग्रेस पीसीसी सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मिडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना चाहता हूं अपने विचार।
बोले ठेकेदार द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते निष्ठावान कार्यकर्ता कि इच्छाओं को किया नजर अन्दाज। *पार्टी में रहूंगा, पार्टी मेरी मां है, पार्टी का काम करूुंगा।-ललित बोरीवाल
कांग्रेस पीसीसी सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मिडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना चाहता हूं अपने विचार।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
बोले ठेकेदार द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते निष्ठावान कार्यकर्ता कि इच्छाओं को किया नजर अन्दाज।
*पार्टी में रहूंगा, पार्टी मेरी मां है, पार्टी का काम करूुंगा।-ललित बोरीवाल
चित्तौड़गढ़/कपासन। कांग्रेस के पीसीसी सचिव ललित बोरीवाल ने कपासन स्थित माताजी के मन्दिर के पीछे एक निजी मकान में आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस। पत्रकारों से रूबरू होकर बताई अपने मन की बात, बोले ठेकेदार द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते निष्ठावान कार्यकर्ता की इच्छाओं को किया नजर अन्दाज। कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर से टिकट वितरण के लिए जो सर्वे करवाएं जाते है उसे दरकिनार किया गया, पार्टी के लगभग सात प्रकार से पर्यवेक्षक आए उन सभी ने मेरे प्रति पूर्ण विश्वास जताया और पूरी विधानसभा के लोगों ने भी मेरा पूर्ण समर्थन किया इस बात की पुष्टि आज भी आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की जा सकती है लेकिन बावजुद इसके पार्टी के पदाधिकारीयों के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग एवं अनुशासनहीनता जैसी बातें करने वाले पर पार्टी ने विश्वास जताया, इसके पीछे एक समाज के ठेकेदार का हाथ है। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री की मंहगाई राहत कैम्प के दौरान कपासन में विशाल जनसभा आयोजित हुई। जिसमें मेरे द्वारा सभा को सफल बनाने में आर्थिक रूप से बहुत बड़ा योगदान प्रदान किया ये कपासन क्षेत्र की जनता जानती है और महसूस करती है।
इसके पीछे मेरी मंशा यह थी कि पिछले दस वर्षों से कपासन विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ गया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने से घोषणाएं होगी और विकास का पहिया आगे की ओर बढ़ेगा।
वर्ष 2016 में कपासन विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी युवा क्लबों की स्थापना की जिससे युवाओं को कांग्रेस पार्टी के प्रति रुझान बढ़े। क्लब के माध्यम से युवाओं को खेलकूद सामग्री वितरित की जिससे विधान सभा क्षेत्र में खेलकूद की गतिविधियों को प्रोत्साहन प्रदान करने का कार्य किया। इसके साथ ही कोरोना काल में राजीव गांधी युवा क्लब के माध्यम से मेरे
द्वारा कपासन विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी 77 पंचायतों में आम आदमी तक राशन सामग्री, भोजन के पैकेट एवं आर्थिक सहयोग करने का एक छोटा सा प्रयास किया था। बोरीवाल ने बताया कि मेरे साथी जो कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं उनकी पिछले 10 वर्षों में संगठन की गतिविधियों में कोई सहयोग नहीं रहा। फिर भी मेरे में कोई कमी देखी गई होगी और मेरे साथी में कोई योग्यता देखी गई होगी जिससे उन्हें कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया। जबकि पार्टी के प्रत्याशी बने साथी ने अनुशासनहीनता की सभी हदें पूर्व में पार कर रखी है वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जब आनंदी राम खटीक को उम्मीदवार बनाया था तब घोषणा होते ही अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, सांसद गिरिजा व्यास, चित्तौड़गढ़ जिले के संगठन प्रभारी गोपाल सिंह इडवा तथा जिला अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ को चोर बेईमान एक नंबर का बदमाश बताया तथा जिस कदर से गालियां दी और उसे सोशल मीडिया में प्रसारित किया इसे अनुशासनहीनता नहीं कहे तो और क्या कह सकते हैं। वर्ष 2013 के तथा वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे आर.डी.जावा और आनंदी राम खटीक के चुनाव में इन्होंने जो सहयोग या असहयोग किया वह जग जाहिर है मुझे इसमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
हां! मेरे व्यक्तिगत जीवन में यह बात जरूर है कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं तथा किसी भी कार्यकर्ता और आमजन से जो कहता हूं उसे बिना किसी स्वार्थ और लेनदेन के पूरा करता हूं और ना ही किसी कार्यकर्ता और आमजन को कोई अप्रिय जवाब देता हूं तथा मेरे सामर्थ्य से जो कोई कार्य नहीं हो सकता है उसके लिए मना भी कर देता हूं। चापलूसी करना या झूठे झांसे देना मेरे परिवार की संस्कृति नहीं रही है जिसका ही खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा होगा।
व्यक्तिगत स्वार्थ से कुछ छूट भइयों ने मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से बुरा भला भी कहा लेकिन मैंने कभी भी पलट कर उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। ईर्ष्या द्वेश मानव प्रकृति है ।
यह बात सामने वाले को भी जल्द ही समझ में आ जाता है कौन गलत है और कौन सही है अब वह भी पछता रहे हैं।
मेरे प्रिय साथी जो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बने हैं पार्टी की गतिविधियों से पूर्णरूप से निष्क्रिय ही थे। उन्हें जगा कर लाया गया।
सभा में षडयंत्र के तहत निष्ठावान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मंच पर तथा माइक तक पहुंचने से रोका गया।
तथा जिन घोषणाओं को मुख्यमंत्री ने प्रशासन से सर्वे करवाकर तथा मंच पर उपस्थित सभी प्रमुख कांग्रेस जनों की मंशा के अनुरूप निश्चित किया गया था उन मांगों को पहले ही इनसे बुलवाकर मांग करवा दी गई ताकि श्रेय ललित बोरीवाल या किसी और नेता को ना मिल पाए। इस सभा की बदौलत कपासन विधान सभा क्षेत्र में उप जिला चिकित्सालय, आकोला में नगर पालिका और कपासन में कन्या महाविद्यालय तथा ए.डी.जे. कैम्प कोर्ट को स्थाई किया जाना निश्चित होकर उसकी क्रियानवती हुई है।
साथ ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ समय-समय पर आयोजित विभिन्न धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया तथा मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान के दौरान संपूर्ण कपासन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 12 हजार डिजिटल सदस्य बनाए गए साथ ही आजादी की गौरव यात्रा राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रायपुर (छत्तीसगढ़ ) में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन आदि कार्यों को मैंने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। इसके साथ ही बोरीवाल ने कई बातें मीडीया के सामने रखते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारीयों एवं आम कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता करने वाले प्रत्याशी को टिकिट मिलना एवं अनुशासन में रहकर कार्यकरने वाले कार्यकर्ता को दरकिनार करना यह ठेकेदारों का काम है।