सांवलिया जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव व गोवर्धन पूजन मंगलवार को
चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर सहित पूरे जिले में दीपावली का पर्व रविवार को मनाया जा रहा है।

सांवलिया जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव व गोवर्धन पूजन मंगलवार को
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर सहित पूरे जिले में दीपावली का पर्व रविवार को मनाया जा रहा है। लेकि
न ऐसा पहला मौका होगा कि अन्नकूट महोत्सव एवं खेकरा पर्व 1 दिन के अंतराल के बाद मनाया जाएगा। जानकारी में सामने आया कि श्री सांवलियाजी मंदिर में रविवार को दीपावली पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन शाम के समय महिलाएं दीप जलाने श्री सांवलियाजी मंदिर जाएगी। अब तक यह होता आया है दीपावली के अगले दिन ही खेकरा पर्व वअंकूट महोत्सव का आयोजन होता आया है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस संबंध में मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि इस बार अन्नकूट महोत्सव व खेंकरा पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को दोपहर में तीन बजे गोवर्धन पूजन होगा।