करेडिया निवासी सत्यनारायण शर्मा 19 वर्ष देश सेवा करके लोटे अपने घर।
खबर है शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र के गांव करेडिया निवासी सत्यनारायण शर्मा सन ऑफ कालूराम शर्मा जो कि वर्ष 2004 में देश सेवा के लिए थल सेना मैं उनकी नियुक्ति हुई थी आज 19 वर्ष बाद उनका कार्यकाल पूरा हूआ अभी वर्तमान में वह हवलदार की पोस्ट पर थे जब वह लोटे अपने गांव तो पूरे गांव तथा नाते रिश्तेदार ढोल नगाड़े डीजे लेकर पहुंचे स्वागत करने और बड़ी धूमधाम के साथ पुष्प वर्षा करते हुए तथा माल्यार्पण कर उन्हें उनके घर तक हंसी खुशी के साथ लेकर आए
करेडिया निवासी सत्यनारायण शर्मा 19 वर्ष देश सेवा करके लोटे अपने घर।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार जोशी।
खबर है शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र के गांव करेडिया निवासी सत्यनारायण शर्मा सन ऑफ कालूराम शर्मा जो कि वर्ष 2004 में देश सेवा के लिए थल सेना मैं उनकी नियुक्ति हुई थी आज 19 वर्ष बाद उनका कार्यकाल पूरा हूआ अभी वर्तमान में वह हवलदार की पोस्ट पर थे जब वह लोटे अपने गांव तो पूरे गांव तथा नाते रिश्तेदार ढोल नगाड़े डीजे लेकर पहुंचे स्वागत करने और बड़ी धूमधाम के साथ पुष्प वर्षा करते हुए तथा माल्यार्पण कर उन्हें उनके घर तक हंसी खुशी के साथ लेकर आए
, सर्वप्रथम गांव के मंदिर तक जुलूस गया डीजे पर देशभक्ति गाने बजते रहे तथा पूरा गांव और नाते रिश्तेदार जुलूस में शामिल थे फिर पूरे गांव में जुलूस निकालकर उनके निवास स्थान तक पहुंचे वहां उनका और जबरदस्त स्वागत किया गया आपको बता दे की सत्यनारायण शर्मा के पिताजी एक किसान है और उनके तीन भाई और है एक उनसे छोटा भाई वह भी देश सेवा में ही लगा हुआ है
पूरा गांव फौजी सत्यनारायण शर्मा और उनके छोटे भाई जो भी देश एवं लगे हुए हैं उनके पिता को तहे दिल से धन्यवाद देता हुआ नजर आया और सभी ने कहा कि आज कालूराम शर्मा की वजह से हमारे गांव का नाम बहुत रोशन हो रहा है और हम सबको भी जन जागृति मिल रही है कि हमें भी अपनी संतानों को देश सेवा में लगाना चाहिए क्योंकि देश सुरक्षित तो सब सुरक्षित