यमुनानगर, 1 मई-#महानिदेशक #कारागार #हरियाणा #
रिपोर्टर नितिन सिंगला जगाधरी
1 मई
यमुनानगर, 1 मई-#महानिदेशक कारागार हरियाणा
मो. अकील आईपीएस द्वारा जिला कारागार यमुनानगर का निरीक्षण किया गया। महानिदेशक द्वारा जेल अस्पताल, जेल कैंटीन, जेल फैक्ट्री, जेल में स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त लॉन्ड्री मशीन का निरीक्षण किया गया। महानिदेशक ने जेेल कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर, ए.एस.पी. राजेश मोहन व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।