शुभम् विद्या मन्दिर धनेत में विज्ञान मेला आयोजित 

शुभम् विद्या मन्दिर धनेत में विज्ञान मेला आयोजित 

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

भदेसर। भदेसर उपखण्ड के धनेत गांव में स्थित शुभम् विद्या मन्दिर धनेत के विद्यार्थियो द्वारा एकदिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया ।

विद्यायल के प्रबन्धक श्री विक्रम सिंह चौहान ने बताया की विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए पवन ऊर्जा सोर ऊर्जा ऑर्गेनिक खेती ATM आदि ।इस अवसर पर गांव से भवानी शंकर सरपंच मिट्ठू लाल भगवती लाल विष्णु रतन लाल रमेश व विद्यालय के स्टॉफ नरेंद्र सिंह अम्बा लाल पवन शर्मा नारायण लाल रेखा शर्मा अन्नू शर्मा नेहा शर्मा चेतना शर्मा चन्दा सुथार अंजू तेली आदि उपस्तिथत रहे ।वविद्यार्थियो के प्रयासो की सभी ने सरहाना की।