स्वीप टीम बड़ी सादड़ी का मतदाताओं को जगाने का अभियान निकुंभ भाणोजाओर पूनावली तक पहुंचा।

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी की स्वीप टीम जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिंदु बाला राजावत नोडल अधिकारी दीपक चौधरी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबीसा के निर्देशन में टीम प्रभारी भगवत सिंह जीशक्तावत आज भाणोजा स्कूल से शुरुवात को जहा विद्यार्थियों को अपने अपने माता पिता ताऊ ताई चाचा चाची भैया भाभी नाना नानी मामा मामी भुवा फूफा मौसा मौसी आदि अपने परिवारजनों को आगामी विधान सभा आप चुनाव 2023 में मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया । इसके बाद टीम पहुंची निकुंभ कस्बे ने स्तिथ विद्यालय में मध्यान्ह भोजन अवकाश के समय विद्यार्थियों से संवाद के माध्यम से मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई । स्वीप टीम का आज का अभियान का अंतिम पडाव पुनावली में छात्र छात्राओं की रेली कर ग्रामीण मतदाताओं को सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया यह जानकारी भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी।