विद्यार्थियों ने मन,वचन ओर कर्म से अभिभावकों और रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करने लिया संकल्प

बड़ी सादड़ी की स्वीप टीम ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सामरिया , मुख्य कार्यकारी धायगुडे स्नेहल नाना के आदेशानुसार ओर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिंदु बाला राजावत ,स्वीप नोडल अधिकारी दीपक चौधरी ,ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के निर्देशन में टीम के ब्लॉक प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत अपने टीम के साथ पहुंचे चेनपुरियां स्कूल वहा विद्यार्थियों को मोबाइल ऐप और निर्वाचन की सभी ऑनलाइन जानकारी देते हुए शक्तावत ने सभी विद्यार्थियों को मन ,वचन ओर कर्म से अपने अभिभावकों ओर सभी रिश्तेदारों को आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023के लिए शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प दिलाया ।

विद्यार्थियों ने मन,वचन ओर कर्म से अभिभावकों और रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करने लिया संकल्प

विद्यार्थियों ने मन,वचन ओर कर्म से अभिभावकों और रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करने लिया संकल्प

30, सितंबर

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी की स्वीप टीम ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सामरिया , मुख्य कार्यकारी धायगुडे स्नेहल नाना के आदेशानुसार ओर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिंदु बाला राजावत ,स्वीप नोडल अधिकारी दीपक चौधरी ,ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के निर्देशन में टीम के ब्लॉक प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत अपने टीम के साथ पहुंचे चेनपुरियां स्कूल वहा विद्यार्थियों को मोबाइल ऐप और निर्वाचन की सभी ऑनलाइन जानकारी देते हुए शक्तावत ने सभी विद्यार्थियों को मन ,वचन ओर कर्म से अपने अभिभावकों ओर सभी रिश्तेदारों को आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023के लिए शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प दिलाया ।फिर मतदान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के माध्यम से जागरूक किया । इस अवसर पर संस्था प्रधान राधेश्याम ,गोपाल ,हीरा लाल ,सुरेश ,मंजू सहित पूरा स्टाफ मौजूद था । विद्यालय के नव पंजीकृत मतदाता बाबू लाल और देवी सिंह मीणा ने कैंपस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई ।यह जानकारी भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी