जिला अध्यक्ष ओजस्वी ने लिखा पत्र प्रधानमंत्री के नाम दलित समाज के हितों को लेकर 

शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले से  मदन सालवी ओजस्वी राष्ट्रीय प्रवक्ता  अखिल भारतीय सालवी सूत्रकार महासभा भारत  जिलाध्यक्ष  भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ नहीं लिखा पत्र प्रधानमंत्री के नाम

जिला अध्यक्ष ओजस्वी ने लिखा पत्र प्रधानमंत्री के नाम दलित समाज के हितों को लेकर 

जिला अध्यक्ष ओजस्वी ने लिखा पत्र प्रधानमंत्री के नाम दलित समाज के हितों को लेकर 

शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले से 

मदन सालवी ओजस्वी राष्ट्रीय प्रवक्ता 

अखिल भारतीय सालवी सूत्रकार महासभा भारत 

जिलाध्यक्ष 

भारतीय दलित साहित्य अकादमी

चितोडगढ नहीं लिखा पत्र प्रधानमंत्री के नाम

माननीय प्रधान मंत्री महोदय 

भारत सरकार नई दिल्ली 

विषय :- भारत में किसी के भी साथ किसी भी तरह से भेदभाव नफरत व अहित नही होने बाबत। 

माननीय महोदय, 

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन हे कि

भारत में बसने वाले सभी लोग चाहे वह किसी भी सम्प्रदाय से ताल्लुक रखते हो, सभी को समानता, भाईचारा, बंधुत्व तथा राष्ट्रीय भाव की विचार धारा रखते हूऐ सदभाव, व सभी के साथ सभी समानता का आचरण ओर सद व्यवहार करें। कोई भी किसी को जातीय नफ़रत की भावना से ना देखें,समझें। इन विचारों तथा राष्ट्रीयता के भाव जागृत करने को जन जागरण चलाया जाऐ।

"" भारत मे किसी भी किमंत पर खासकर 

  ,एस सी,एस टी तथा अल्पसंख्यक वर्ग का अहित ना हों।

    भारत में इस तरह का कोई भी काम या प्रयास ,कोई भी कृत्य ना हो जिससे देश में बसने वाले एस सी ,एस टी तथा अल्पसंख्यक वर्ग आदि का अहित हों।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी आपसे आग्रह करते हे कि समय रहते इसे समझ लिया जाऐ, जिससे देश में फिर से किसी तरह का बिगाड ना हो।

यदि समय रहते इस पर ध्यान नही दिया गया तो इससे होने वाले नुकसान से कोई भी बच ना सकेगा। अकादमी यह भी अवगत कराते हे कि किसी भी मुसिबत से बचने के लिए सॅविधान ही रक्षक रहा है, ओर आगे भी सॅविधान ही सभी की रक्षा कर सकता है, ओर कोई भी रक्षा करने को आने वाला नही है।

माननीय महोदय  

भारत में जातिवाद यदि समाप्त नही हूआ तो यह बहुत अच्छा देश फिर से विभाजन ओर अनेको विभाजन के मोड पर खडा होगा ओर वो भी बहुत जल्द। 

माननीय महोदय, मेने अपनी लेखनी का फर्ज निभाया है।

आप इसे गंभीरतापूर्वक लें, ऐसा हमारा आग्रह है।

सादर। जय भारत, जय सॅविधान। 

मदन सालवी ओजस्वी 

स्वतंत्र लेखक, भारतीय मिशन मीडिया, भारत

चितोडगढ राजस्थान 

26-9-2023