नायक समाज की बैठक आज
अखिल भारतीय नायक महासभा चारों चोखला मातृकुंडिया की बैठक मंगलवार को बारू पाबूजी महाराज मंदिर नायक समाज धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।

नायक समाज की बैठक आज
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
अखिल भारतीय नायक महासभा चारों चोखला मातृकुंडिया की बैठक मंगलवार को बारू पाबूजी महाराज मंदिर नायक समाज धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
बैठक संभाग अध्यक्ष सोहनलाल नायक की अध्यक्षता में आयोजित होंगी।
समाज के आराध्य लोक देवता श्री पाबूजी महाराज रथ यात्रा वाहन यात्रा जागरण के उपलक्ष में 24 सितंबर 2023 को आयोजित करने हेतु समाज जन द्वारा पाबूजी महाराज मंदिर बारू में बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक समाज के चारों जिला चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा राजसमंद प्रतापगढ़ के समाजजन उपस्थित रहेंगे, रैली के उपलक्ष में भोजन की व्यवस्था, सहित अन्य व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
पूर्व संभाग अध्यक्ष देवीलाल नायक मानपुरा ने बताया कि इस साल भव्य रैली का आयोजन होगा, और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।