जन्मोत्सव पर किए स्कूलों में फलदार पौधे वितरण
बड़ी सादड़ी उपखण्ड के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक जरखाना के महेंद्र जाट ने आज अपने जन्म दिवस पर अपने आराध्य देव भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ अपने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर की शुरुवात

जन्मोत्सव पर किए स्कूलों में फलदार पौधे वितरण
24अगस्त
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी उपखण्ड के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक जरखाना के महेंद्र जाट ने आज अपने जन्म दिवस पर अपने आराध्य देव भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ अपने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर की शुरुवात
। इसके बाद महेंद्र जाट अपनी ग्राम पंचायत के सभी स्कूलों जरखाना,रानावतो का खेड़ा ,चारण खेड़ी ,भोपत पुरा सरथला विधुत पावर हाउस अचल पूरा के विद्यालयों में अमरूद ,आंवला ओर सीताफल के पौधे वितरित कर उनको लगाकर सुरक्षा का संकल्प दिलाया । विद्यालयों के सभी संस्था प्रधानों ने ओर शिक्षको ने श्री जाट के इस अनूठे प्रयास की प्रशंशा करते हुए उन्हें जन्म दिवस की शुभ कामनाएं दी । श्री जाट ने बताया कि काफी समय से पौधारोपण की मन में इच्छा थी जिसको मानपुरा के संस्था प्रधान भगवत सिंह शक्तावत कि, और छत, पंखा भेंट किया यह जानकारी प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जाट ने दी