लिकोडा गांव में हनुमान जी मंदिर प्रांगण हुई सत्संग

बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत बोर खेड़ा के स्थित लिकोडा गांव हनुमान जी मंदिर प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया

लिकोडा गांव में हनुमान जी मंदिर प्रांगण हुई सत्संग

लिकोडा गांव में हनुमान जी मंदिर प्रांगण हुई सत्संग

23 अगस्त

रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत बोर खेड़ा के स्थित लिकोडा गांव हनुमान जी मंदिर प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया

 जिसमें सांगरिया गांव हरिराम प्रजापत ने सत्संग कि प्रस्तुति या दी लिकोडा गांव अध्यापक भंवर लाल मेधवाल ने बताया गया है कि हमारे गांव समस्त ग्राम वासियों कि और से सत्संग का कार्यक्रम आयोजन किया, सत्संग में आस पास गांव के महिला पुरुष द्वारा सत्संग में बढ़ चढ़ कर आनन्द लिया गया पूर्व सरपंच के सुपुत्र गोर्वधन लाल डांगी कि तरफ से प्रसाद वितरण किया गया यह जानकारी देते हुए भंवर लाल मेधवाल ने बताया गया है अच्छी बारिश कि कामना केलिए लिकोडा गांव के समस्त ग्राम वासियों कि से सत्संग का आयोजन किया गया यह जानकारी अध्यापक भंवर लाल मेधवाल ने दी