जन्म दिवस पर करेंगे फलदार पोधा का वितरण

बड़ी सादड़ी उपखण्ड के जरखाना के महेंद्र जाट आगामी 24अगस्त को अपने जन्म दिवस पर दो सौ एक फलदार पौधे वितरण कर अपना जन्म दिवस को यादगार करेंगे ।

जन्म दिवस पर करेंगे फलदार पोधा का वितरण

जन्म दिवस पर फलदार पोधा का वितरण

23 अगस्त 

रामसिंह मीनापुरा 

बड़ी सादड़ी सबडिवीजन के जरखाना के महेंद्र जाट आगामी 24 अगस्त को आपके जन्म दिवस पर दो सौ एक फलदार सहायता वितरण कर आपके जन्म दिवस को स्मारकीय लाभ।

इस दिन सत्संग में हरि कीर्तन ओर भजन संध्या का आयोजन आपके निज आवास पर होगा। ज्ञात रहे उपाय जर खाना के प्रत्येक परिवार को एक ओर सत्संग में आने वाले सभी को एक-एक दरदार पोधा पुरवा फल मिलेगा। पर्यावरण प्रेमी श्री जाट ने बताया कि मानपुरा स्कूल की संस्था प्रधान भगवत सिंह शक्तावत की प्रेरणा से पोधा सोलोमन की पहली मन जागृत हुई।