गुदलपुर गांव में,चार भुजा मंदिर प्रांगण में सत्संग का आयोजन
बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा के स्थित गुदलपुर गांव में चार भुजा मंदिर प्रांगण सावन महीने में प्रतिदिन रात्रि में सत्संग का आयोजन किया गया

गुदलपुर गांव में,चार भुजा मंदिर प्रांगण में सत्संग का आयोजन
13 अगस्त
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा के स्थित गुदलपुर गांव में चार भुजा मंदिर प्रांगण सावन महीने में प्रतिदिन रात्रि में सत्संग का आयोजन किया गया जसराज ने
सर्व प्रथम गणपति वंदना के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया पूरणसिह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि गुदलपुर समस्त ग्राम वासियों कि और से सावन महिनों तक सत्संग का आयोजन किया जा रहा है सत्संग में पूरण सिंह मीणा ने बताया गया है कि रविवार के रात्रि में सत्संग कहा गया इस मनुष्य भव में आने के मुख्यत चार रास्ते होते हैं पहला कारण जिन्हें भय ज्यादा लगता है ऐसी आत्मा ही नरक गति से आती है दूसरा कारण जो आत्माएं धर्म कार्य में प्रमाद करें अधिक नींद निकालें और अधिक खाने पीने में रुचि हो ऐसी आत्माएं तियाच गति से आती है तीसरा कारण जो आत्मा उदार हृदय की होती है और मैथन में ज्यादा रुचि होती है ऐसी आत्माएं मनुष्य गति से आती है चौथा कारण जो आत्माएं संग्रह वृत्ति ज्यादा रखती है जिनकी तूंष्णा ज्यादा होती ऐसी आत्माएं देव गति से आती है सत्संग में आस पास गांव ग्रामीण सत्संग में बढ चढकर भाग लिया गया यह जानकारी गुदलपुर गांव पूरणसिह मीणा ने दी