टैम्पो में 44 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।एस्कोर्टिंग करते बाईक सवार नामजद।

चित्तौड़गढ़, 26 जुलाई। जिले के बेगूं थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक टैम्पो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 44 किलो 330 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर भीलवाड़ा जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टैम्पो की एस्कोर्टिंग कर रही बाईक के सवार को नामजद कर लिया है।

टैम्पो में 44 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।एस्कोर्टिंग करते बाईक सवार नामजद।

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़


चित्तौड़गढ़, 26 जुलाई। जिले के बेगूं थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक टैम्पो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 44 किलो 330 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर भीलवाड़ा जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टैम्पो की एस्कोर्टिंग कर रही बाईक के सवार को नामजद कर लिया है।

     पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं झाबरमल यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुधवार को थानाधिकारी बेगूं अनुपम मिश्रा आर.पी.एस. (प्रो.) मय पुलिस जाप्ता हमेर लाल उ.नि., हैड कानि. महेन्द्र सिंह, कानि. मुखराम, श्रीभान, मुकेष व फोरू लाल के साथ चरछा नाका पर पहुॅच नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान कनेरा की तरफ से एक मोटरसाईकिल व उसके पिछे पिछे टैम्पो आता दिखाया दिया। मोटरसाईकिल चालक पुलिस जाप्ता को नाकाबंदी करता देख मोटरसाईकिल को पुनः कनेरा की तरफ घुमा कर भाग गया। टैम्पो से चालक व उसका साथी भी टैम्पो से उतर कर भागने लगे जिनको घेरा देकर पकडा। टैम्पो में संदिग्ध माल होने की संभावना को देखते हुए नियमानुसार तलाशी ली गई तो टैम्पो के अन्दर दो कपडे के बोरो मे अवैध अफीम डोडाचुरा 44 किलो 330 ग्राम होना पाया गया। अवैध अफीम डोडाचुरा व टैम्पो, मोबाईल को जब्त कर दोनों आरोपियों भीलवाड़ा जिले के महुवा थाना माडलगढ निवासी 20 वर्षीय चिराग टेलर पुत्र शिव कुमार व 19 वर्षीय दीपक पुत्र शंकर लाल गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।

     चिराग टेलर व दीपक गोस्वामी से बाइक सवार का नाम पता पूछा तो हर दोनो ने उसका नाम दिलखुश वैष्णव निवासी महुआ होना बताया। जब्त शुदा अवैध अफीम डोडाचुरा की खरीद एवं आपूर्ति के संबंध में अनुसंधान जारी है।