राजस्थान हो, मणिपुर हो बंगाल हो या बिहार हों राम कृष्ण का देश कैसे बन पाएगा जहां महिला

राजस्थान हो, मणिपुर हो बंगाल हो या बिहार हों  राम कृष्ण का देश कैसे बन पाएगा जहां महिला

राजस्थान हो, मणिपुर हो बंगाल हो या बिहार हों

राम कृष्ण का देश कैसे बन पाएगा जहां महिला

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

का निर्वस्त्र करके अपमान हो,अपराधी से ज्यादा

भीड़ है दोषी देखने वाले सारे मर्द मरे हुए मुर्दा हो

धूल,मल हो लोहा,हल,नल,तुम मिट्टी की गर्दा हो।

घटना देखी नग्न अवस्था में हपसी भीड़ 

बहेशी दरिंदो की आंखों में आंसू भर गए।

कुर्सी के दीवानों हिजड़ों नेताओं पक्ष और

विपक्ष के तुम मेरी नजरों में सारे मर गए।

न हुई बेटी बहन तुम्हारी देश न जलने दूंगा।

देश नहीं मिटने दूंगा कहकर तुम मुकर गए

अरे हिजड़ों सारे किन्नरों तुम किधर गए।

इतिहास नहीं माफ करेगा तुमको तुम यह

गलती बहुत बड़ी सी कायर नेता कर गए।

पक्ष विपक्ष नेताओं को नर्कों में जगह नहीं 

मिलेगी तुम श्कृष्ण की गीता पढ़कर नजर

अंदाज क्यों कर गए,बचन लिया है तुमने 

सारी जनता मेरी तो काहे गलती कर गए।

हिंदू हो य मुस्लिम,नीच हो या ऊंच सब ही

बराबर मुझको लगता नेता सारे जानवर है।

अभी भी जिंदा हैं क्या दुशासन दुर्योधन

रामकृष्ण के देश में मर्द क्या सारे मर गए।

रिशिका मीणा कोटा राजस्थान 

स्वरचित।✍️सारे अंधे बहरे,लुले लगड़ें,अपाहिज

मानसिकता के लोग दूर रहें।