सभापति शर्मा ने चंदेरिया पहुंच सुनी क्षेत्रवासियो कि समस्याए अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश।
रविवार को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने चंदेरिया के वार्ड नंबर 1,2 व 3 के आमजन से मुलाकात कर उनके समस्याओं को जाना एवं मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

सभापति शर्मा ने चंदेरिया पहुंच सुनी क्षेत्रवासियो कि समस्याए
अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश।
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
रविवार को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने चंदेरिया के वार्ड नंबर 1,2 व 3 के आमजन से मुलाकात कर उनके समस्याओं को जाना एवं मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने रविवार के दिन चंदेरिया वासियों से मौके पर जाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जिसमें मुख्य रुप से कृषि भूमि पर बसे लोगों द्वारा पट्टे के संबंध में आ रही समस्याओं से सभापति को अवगत कराया जिस पर सभापति संदीप शर्मा ने अधिकारियों को उक्त प्रकरण में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए इसके साथ ही चंदेरिया वासियों द्वारा सड़क एवं नाली की समस्या के बारे में अवगत कराया इसके लिए भी सभापति संदीप शर्मा ने तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान सभापति संदीप शर्मा ने आमजन से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली जिस पर आमजन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर उपसभापति कैलाश पवार, पार्षद विजय चौधरी, सुशील जटिया सहित बड़ी संख्या में चंदेरिया वासी उपस्थित थे।