भवानी शंकर पंडित के माता के निधन पर शासन सचिवालय जयपुर से अधिकारी संवेदनाए प्रकट करने पहुचे चितोडगढ।
चितोडगढ।डाइट रोड चितोडगढ निवासी तथा शासन सचिवालय जयपुर में उप शासन सचिव रहे भवानी शंकर पंडित के माता 90 वर्षिय कमला बाई के निधन पर जयपुर से सहायक शासन सचिव रामचन्द्र बलाई तथा भीलवाडा से नन्द लाल सालवी, सामाजिक सुधारवादि लेखक तथा भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी तथा संतोष सालवी आदि ने मां के निधन पर चितोडगढ उनके निवास पर पहूच कर गहरी संवेदनाए प्रकट करते हूऐ दो मिनीट का मौन रखकर आत्मिक संवेदनाए प्रकट की गई।

भवानी शंकर पंडित के माता के निधन पर शासन सचिवालय जयपुर से अधिकारी संवेदनाए प्रकट करने पहुचे चितोडगढ।
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चितोडगढ।डाइट रोड चितोडगढ निवासी तथा शासन सचिवालय जयपुर में उप शासन सचिव रहे भवानी शंकर पंडित के माता 90 वर्षिय कमला बाई के निधन पर जयपुर से सहायक शासन सचिव रामचन्द्र बलाई तथा भीलवाडा से नन्द लाल सालवी, सामाजिक सुधारवादि लेखक तथा भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी तथा संतोष सालवी आदि ने मां के निधन पर चितोडगढ उनके निवास पर पहूच कर गहरी संवेदनाए प्रकट करते हूऐ दो मिनीट का मौन रखकर आत्मिक संवेदनाए प्रकट की गई।