बड़ी सादड़ी उपखंड को नवीनतम जिले सलूम्बर में शामिल करने के विरोध में जनप्रतिनिधियो एवं क्षेत्रवासियों ने दिया ज्ञापन

बड़ी सादड़ी स्थानीय उपखण्ड कार्यालय पर नवगठित जिले सलूम्बर में जबरदस्ती शामिल करने और ग्रामवासियो में किसी प्रकार की रायशुमारी नही करने के विरोध में आज विभिन्न ग्रामपंचायतो के जनप्रतिनिधियो, ग्रामवासियो और बार एसोसियन् के अधिवक्ताओ ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और मांग की की बड़ीसादड़ी तहसील से किसी भी राजस्व गाँव या ग्राम पंचायत को सलूम्बर जिले में नही मिलाने दिया जाये और तहसील बड़ीसादड़ी का स्वरूप विखडित नही किया जावे।

बड़ी सादड़ी उपखंड को नवीनतम जिले सलूम्बर में शामिल करने के विरोध में जनप्रतिनिधियो एवं क्षेत्रवासियों ने दिया ज्ञापन

बड़ी सादड़ी उपखंड को नवीनतम जिले सलूम्बर में शामिल करने के विरोध में जनप्रतिनिधियो एवं क्षेत्रवासियों ने दिया ज्ञापन

संवादाता रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा

3 जुलाई

बड़ीसादड़ी स्थानीय उपखण्ड कार्यालय पर नवगठित जिले सलूम्बर में जबरदस्ती शामिल करने और ग्रामवासियो में किसी प्रकार की रायशुमारी नही करने के विरोध में आज विभिन्न ग्रामपंचायतो के जनप्रतिनिधियो, ग्रामवासियो और बार एसोसियन् के अधिवक्ताओ ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और मांग की की बड़ीसादड़ी तहसील से किसी भी राजस्व गाँव या ग्राम पंचायत को सलूम्बर जिले में नही मिलाने दिया जाये और तहसील बड़ीसादड़ी का स्वरूप विखडित नही किया जावे।

बड़ी संख्या में शामिल ग्रामवासी महिलाओ और अधिवक्ताओ ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर ही सभा को सम्बोधित करते हुवे वक्ताओं ने राज्य सरकार से अनुरोध किया की बड़ीसादड़ी तहसील चित्तोड़गढ़ जिले में ही रहना चाहती है । सभा में उपप्रधान रामचंद जोशी,बोरखेड़ा से सरपंच रामचंद्र मीणा रामेश्वर लाल गायरी,जयसिंहपुरा से देवनारायण धाकड़, अधिवक्ता मनोहर नारायण मेहता,विजय सिंह राठौड़,ऋषि लव मुनेत से संबोधित किया । अभिभाषक संघ बड़ीसादड़ी की इकाई ने तो सलूम्बर जिले में नही शामिल होने बाबत प्रस्ताव लेकर इस सन्दर्भ में एक कार्यकारिणी का भी गठन किया है जो शीघ्र ही राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मिलकर अपना प्रतिवेदन देगी।