बांसवाड़ा संभाग की हर बेटी के लिए आदर्श हैं आईजीपी एस परिमला : सुनील पटेल

डूंगरपुर। पूरे भारत में यूथ आईकॉन व पाटीदार समाज की गौरव बांसवाड़ा संभाग पुलिस विशेषाधिकारी IGP एस परिमला से समग्र पाटीदार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। मंगलवार देर शाम प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय पर वार्ता की। IGP एस परिमला ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बांसवाड़ा संभाग में आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय पुलिस का प्रमुख ध्येय है

बांसवाड़ा संभाग की हर बेटी के लिए आदर्श हैं आईजीपी एस परिमला : सुनील पटेल

बांसवाड़ा संभाग की हर बेटी के लिए आदर्श हैं आईजीपी एस परिमला : सुनील पटेल

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

 बांसवाड़ा संभाग आईजीपीएस परिमाला का समग्र पाटीदार समाज ने किया स्वागत

डूंगरपुर। पूरे भारत में यूथ आईकॉन व पाटीदार समाज की गौरव बांसवाड़ा संभाग पुलिस विशेषाधिकारी IGP एस परिमला से समग्र पाटीदार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। मंगलवार देर शाम प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय पर वार्ता की। IGP एस परिमला ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बांसवाड़ा संभाग में आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय पुलिस का प्रमुख ध्येय है। आमजन व महिलाओं की सुरक्षा सदैव पहली प्राथमिकता रहेगी। कवि सुनील पटेल सन्नाटा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर व श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की। पाटीदार समाजजनों ने आईजीपी से विविध विषयों पर सार्थक चर्चा की। सुनील पटेल नेजपुर ने कहा की बांसवाड़ा संभाग पुलिस विशेषाधिकारी आईजीपी एस परिमाला के पदस्थापना से पूरे संभाग में खुशी की लहर व हर्ष हैं। उनके कार्यकाल में सदैव सुरक्षा व शांति स्थापना महत्वपूर्ण रही है। बांसवाड़ा संभाग की हर बेटी की आईजीपी एस परिमला आदर्श हैं। डूंगरपुर पुलिस देश में नंबर वन है। पूरे देश में IGP पाटीदार समाज के गौरव हैं। 

बस एसोसिएशन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार फलोज ने कहा कि देश की संविधान के अनुसार नियमों और कानून का पालन करना पुलिस का दायित्व है। पुलिस हर एक केस को सोच समझ कर और निडर होकर उसे सुलझाती है। इस अवसर पर रामलाल पाटीदार, महेश नेजपुर, तरुण, लोकेश, धनपाल, आकाश, सुरेश आसेला व अन्य युवा मौजूद रहे। आभार एएसआई रमेश पाटीदार नौगामा ने जताया।