पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई मेंअपनाए जा रहे ढीलेपन को लेकर नाराज परिवारजनों ने दिया कलेक्टर महोदय को ज्ञापन

चित्तौड़गढ़ के कनेरा थानाक्षेत्र में 21 दिन पहले लापता हुई एक किशोरी की थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नही होने से खफा किशोरी के परिवार से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे।

पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई मेंअपनाए जा रहे ढीलेपन को लेकर नाराज परिवारजनों ने दिया कलेक्टर महोदय को ज्ञापन

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ के कनेरा थानाक्षेत्र में 21 दिन पहले लापता हुई एक किशोरी की थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नही होने से खफा किशोरी के परिवार से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे।

किशोरी के परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता शर्मा के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द किशोरी को दस्तयाब करवाने की मांग की।

परिजनों के अनुसार उनकी पड़ताल में किशोरी को भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ का रहने वाला एक युवक भगा कर ले गया है। 

मामलें में कनेरा थानाधिकारी को नामजद शिकायत देने के बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नही हुई, ऐसे में परिजनों ने कनेरा थाना पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ के आरोप लगाए। परिजनों ने मामलें में जांच किसी दूसरे थाने के निष्पक्ष पुलिस अधिकारी को देने की मांग की है।