पीकअप से 492 अवैध अवैध अफीम डोडा चूरा जबड़ा, आरोपित गिरफ्तार।

शम्भूपुरा। डीएसटी व शंभूपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान शंभुपुरा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़े मुकदमे करते हुए 4 क्विंटल 92 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा व अपराध करने वाले को अधिकृत किया है।

पीकअप से 492 अवैध अवैध अफीम डोडा चूरा जबड़ा, आरोपित गिरफ्तार।

पीकअप से 492 अवैध अवैध अफीम डोडा चूरा जबड़ा, आरोपित गिरफ्तार।

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा। डीएसटी व शंभूपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान शंभुपुरा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़े मुकदमे करते हुए 4 क्विंटल 92 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा व अपराध करने वाले को अधिकृत किया है।

    जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध विषैले पदार्थों की धरपकड़ फीस चली गई, जा विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम में पद प्रभार प्रभार्य दिनेश को माध्यम से मुखबीर सूचना मिली कि अवैध डोडाचूरा से भरी हुई एक विशिष्ट शंभूपुरा केवा से शर्त कन्नौज रोड की तरफ जाने वाला है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण डीएसटी ने उक्त सूचना से थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम को ज्ञात दावों। थानाधिकारी शंभूपुरा मय जाप्ता व डीएसटी ने सावा गांव स्थित तमन्ना महल के पास सावा - कन्नौज रोड पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की।

नाकाबंदी के दौरान सूचना के मुताबिक सावा की तरफ से संदिग्ध सदस्य दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देने रुक जाने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखते हुए चालक को तेज गति से शात होने से प्रत्येक सड़क से नीचे खड्डे में गिरकर रुक जाता है। दर्ज की खलासी साइड से दो व्यक्ति बाहर निकल कर पसंद की दिशा में भागे सत्य पुलिस टीम ने जंगल होने के कारण दोनों यात्रा में सफल रहे। वाहन के चालक ने भी दौड़ का प्रयास किया जिसे पुलिस जाप्ते ने मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने नियमों के अनुसार खायी ली तो 23 प्लास्टिक के कटों और एक कपड़े बोरे में हुआ अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 492.100 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा को जबड़ा कर लिया, जिले के वल्लभ नगर थाना क्षेत्र के डांगी खेड़ा गांव के निवासी दुर्गाशंकर पुत्रों को आरोपित लाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस थाना शंभुपुरा पर ज़ब की गई पीकअप के चालक व पहुंच वाले घुसपैठों के खिलाफ एंडी पीएस अधिनियम प्रकरण में दर्ज कर उत्सुक शोध किया जा रहा है।