रेगर समाज वार्षिक प्रतिभावान सम्मान व सभा आयोजित हुई तथा नई कार्यकारिणी का गठन हुआ
बड़ी सादड़ी कांठल एवं बिजली चौकी रेगर महासभा संस्थान मुख्यालय केश्वर महादेव लूणदा मैं गोमती तट की पावन धरा पर आम सभा का आयोजन हुआ
रेगर समाज वार्षिक प्रतिभावान सम्मान व सभा आयोजित हुई तथा नई कार्यकारिणी का गठन हुआ
पत्रकार राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
बड़ी सादड़ी कांठल एवं बिजली चौकी रेगर महासभा संस्थान मुख्यालय केश्वर महादेव लूणदा मैं गोमती तट की पावन धरा पर आम सभा का आयोजन हुआ
आम सभा की अध्यक्षता समाज के खेमराज नावडिया ने की सभाध्यक्ष प्यार चंद मौर्य,उदयलाल जाटोलिया थे सभापति भगवती लाल परिया थे अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने बाबासाहेब की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भगवान भोलेनाथ को दिप प्रजवलित कर सभा का श्री शुभारम्भ किया व समाज के द्वारा स्नेह भोज रखा गया जिसमें पूरे चौखले के पंच उपस्थित रहे तथा मीटिंग की विभिन्न व्यवस्था का जिम्मा बड़ीसादड़ी के पंचों का रहा जिसमें
आमसभा में वार्षिक आय व्यय का अंकेक्षण किया नवीन कार्यकारिणी का गठन किया व 2022-23 मे 10वीं 12वीं 75% वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को व स्नातक,स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय परीक्षा में प्राप्त किए उन सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया व राजकीय सेवा मे नव नियुक्ति वाले समाज जनो व भामाशाओ को सम्मानित किया
रेगर समाज ने समाज मे व्याप्त बुराइयां कुरीतियों पर चर्चा की व समीक्षा कर समाधान किया शिक्षा एवं युवा प्रकोष्ठो की नवीन दायित्व दिया
नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार हे....
अध्यक्ष- भगवतीलाल परिया(धरियावद )
उपाध्यक्ष हेमराज डडवाडिया (करजु) शिवलाल जराडिया (वागेलो का खेड़ा)
सचिव-विजय राज जनुतरिया (भीण्डर)
कोषाध्यक्ष-बगदी राम हिनुणिया (लूणदा)
संयोजक सुख लाल बागोरिया (भिंडर )
शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष- कन्हैया लाल मौर्य (भीण्डर),सचिव दिलीप परिया (बडीसादडी),कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल डडवाडिया,
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष-कमल परिया बड़ीसादड़ी सहित कई कार्यकारिणी सदस्यों को सर्व सम्मति से पद पर नियुक्त किया व धन्यवाद नाथु लाल सेरसिया कुराबड व शांति लाल जाटोलिया बडीसादडी ने दिया