भक्तियां मोहल्ला श्री राम जानकी मंदिर परिसर में पड़ी बजरी बन रही क्षैत्रवासियों के लिए जी का जंजाल 

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के भक्तियां मोहल्ले मैं सीवरज लाइन के कार्य चलने के कारण यहां बजरी लाई गई थी जिसे खुले में ही छोड़ कर चले गए जो यहां के मोहल्ले वासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है नालियां बिल्कुल बंद हो गई है 

भक्तियां मोहल्ला श्री राम जानकी मंदिर परिसर में पड़ी बजरी बन रही क्षैत्रवासियों के लिए जी का जंजाल 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के भक्तियां मोहल्ले मैं सीवरज लाइन के कार्य चलने के कारण यहां बजरी लाई गई थी जिसे खुले में ही छोड़ कर चले गए जो यहां के मोहल्ले वासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है नालियां बिल्कुल बंद हो गई है 

प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी श्री सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे मोहल्ले में यहां सीवरेज का कार्य चला था जिस कारण बजरी लाई गई थी लेकिन ठेकेदार द्वारा जो रेत बच गई उसको यही खुले में छोड़ कर चले गए जो पूरे मोहल्ले में बिखरी हुई है और जिस कारण नालियां भी बंद पड़ी हुई है जहां एक और सरकार द्वारा मोहल्ले की सुख सुविधां प्रदान करने के लिए यह कार्य करवाया गया लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के चलते पूरा मोहल्ला इस खुली पड़ी बजरी के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहा है जिसको लेकर कहीं बार जिम्मेदार को भी बोल दिया है और नगर परिषद में भी शिकायत  दे दी है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है

इसलिए श्री सत्यनारायण स्थानीय निवासी और मोहल्ले वासियों ने मिलकर निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ एमके जोशी को वीडियो बनाकर उनके नंबर पर प्रेषित किया और यह समस्या समाचार पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया और साथ ही यह भी निवेदन किया कि जल्द से जल्द नगर परिषद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लेवे  और इस समस्या से हमारे पूरे मोहल्ले को निजात दिलावे 

और यह भी कहा कि यदि नहीं हटाते हो तो हमें छूट दे दो कि हम इस बजरी को मंदिर निर्माण के लिए स्टॉक कर लेवे जो भविष्य में हमारे मंदिर निर्माण मैं काम आएगी