जयपाल कि जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन, जगह जगह हो रहा स्वागत।

चित्तौडग़ढ़ जिले के रिठौला निवासी जयपाल ओढ़ कि मात्र 8 माह मे ही तीसरी बार जनसँख्या नियंत्रण कानून कि मांग को लेकर चितोडगड से प्रधानमन्त्री कार्यालय नई दिल्ली तक पैदल यात्रा के 8 वे दिन यात्रा जयपुर पहुंची

जयपाल कि जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन, जगह जगह हो रहा स्वागत।

जयपाल कि जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन, जगह जगह हो रहा स्वागत।

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौडग़ढ़ जिले के रिठौला निवासी जयपाल ओढ़ कि मात्र 8 माह मे ही तीसरी बार जनसँख्या नियंत्रण कानून कि मांग को लेकर चितोडगड से प्रधानमन्त्री कार्यालय नई दिल्ली तक पैदल यात्रा के 8 वे दिन यात्रा जयपुर पहुंची

जहा कई शहरवासीयों व सामाजिक कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों सहित राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोड के अध्यक्ष सिताराम शर्मा, मनोज कुमार, गोरव कुमार, संजय तिवाडी, प्रकाश शर्मा, अमीत पारीक व सामाजिक कार्यकर्ता मोजुद थे सभी ने जयपाल का स्वागत करते हुए उनकी इस मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन किया।