सेल्फी -विद-परिडे अभियान के दौरान अभाविप पोलोटेकनिक कॉलेज चित्तौड़ इकाई द्वाराने बांधे परिंडे। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ पोलोटेकनिक कॉलेज इकाई ने राजकीय पोलोटेकनिक महाविद्यालय में परिंडे बांधे।

सेल्फी -विद-परिडे अभियान के दौरान अभाविप पोलोटेकनिक कॉलेज चित्तौड़ इकाई द्वाराने बांधे परिंडे। 

@MKJधनेतकलां चित्तौड़गढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ पोलोटेकनिक कॉलेज इकाई ने राजकीय पोलोटेकनिक महाविद्यालय में परिंडे बांधे।

कॉलेज इकाई अध्यक्ष अर्पित वैष्णव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेल्फी -विद-परिडे अभियान के दौरान महाविद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए ।

महाविद्यालय प्राचार्य भूपेंद्र कुमार दहिया ने प्रसंशा कि ओर विद्यार्थियों को सेल्फी -विद-परिडे अभियान से जुड़े कर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे एवं उनका रखरखाव करने का आग्रह किया ।

इस दौरान मयंक दशोरा,नीतीश पंडित ,धीरज गुरुननी ,राजवीर चौहान ,दीपेन्द्र चुण्डावत, 

प्रहलाद कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।