गर्मियों में हम पक्षियों को दाना पानी देते समय ये नही समझ पाते कि अनजाने में पुण्य की जगह पाप का भागी तो नही बन रहे.?
बाजरा गर्मियों में पक्षियों, कबूतरों के लिए खतरनाक होता हैं जिसे खाकर उन्हें फफोले हो जाते हैं जैसे इसे हुए है । पक्षियों के मुंह फट जाते है, ना कुछ खा सकते हैं ना कुछ देख सकते हैं.. अंत मे मर जाते हैं ????

गर्मियों में हम पक्षियों को दाना पानी देते समय ये नही समझ पाते कि अनजाने में पुण्य की जगह पाप का भागी तो नही बन रहे.?
एम के जोशी धनेतकलां चित्तौड़गढ़
बाजरा गर्मियों में पक्षियों, कबूतरों के लिए खतरनाक होता हैं जिसे खाकर उन्हें फफोले हो जाते हैं जैसे इसे हुए है ।
पक्षियों के मुंह फट जाते है, ना कुछ खा सकते हैं ना कुछ देख सकते हैं.. अंत मे मर जाते हैं ????
बाजार में चिड़ियों को चुगाने वाले 7अनाजो के मिश्रण (सतनाज) में भी बाजरा होता हैं अतः उसे डालने से बचे ।
गर्मियों में पक्षियों को केवल ज्वार, चावल, गेंहू का दलिया दे सकते हैं.. भीगा हुआ हो तो और अच्छा । (खड़ा अनाज पक्षियों के अंडकोष को नुकसान पहुँचाता हैं) भूलकर भी पक्षियों को गर्मी में बाजरे का दाना ना दें ।
पानी ज़रूर रखे ????