अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे खड्डे में गिरा बल्कर
कपासन। स्टेट हाईवे पर मुला माता चौराहे पर के समीप अनियंत्रित होकर बल्कर 15 फीट गहरे खड्डे में गिरा चालक सहित तीन जने गंभीर घायल दो जनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया

अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे खड्डे में गिरा बल्कर
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़/ गजेंद्र सिंह राणावत
कपासन। स्टेट हाईवे पर मुला माता चौराहे पर के समीप अनियंत्रित होकर बल्कर 15 फीट गहरे खड्डे में गिरा चालक सहित तीन जने गंभीर घायल दो जनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया
जानकारी अनुसार कस्बे के कपासन चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित मुला माता चौराहे पर अनियंत्रित होकर बल्कर सड़क किनारे 15 फीट गहरे खड्डे में उतर गया जिससे बल्कर का केबिन का बल्कर के निचे दब गया घटना की सूचना पाकर आसपास के मौजूद लोग व पुलिस भी मौके पर पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद चालक सहित तीन जनों को गंभीर घायल अवस्था में बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सा पहुंचाया