सावा में एसडीएमसी सदस्यों कि एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।
सावा कस्बे के रा उ मा वि सावा में एसएमसी/एसडीएमसी सुदृढ़ीकरण एकदिवसीय कार्यशाला' का आयोजन किया गया।

सावा में एसडीएमसी सदस्यों कि एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
सावा कस्बे के रा उ मा वि सावा में एसएमसी/एसडीएमसी सुदृढ़ीकरण एकदिवसीय कार्यशाला' का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल द्वारा की गई। प्रधानाचार्य पूनम चौधरी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित एसडीएमसी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया गया। दक्ष प्रशिक्षक रमेशचंद्र टाक एवं मुक्ता निगम द्वारा एसएमसी/एसडीएमसी सुदृढ़ीकरण के संबंध में निर्दिष्ट सत्र अनुरूप विद्यालय विकास हेतु सामुदायिक सहभागिता द्वारा विद्यालय विकास के विविध क्षेत्रों जैसे नामांकन अभिवृद्धि, छात्र कल्याणकारी योजनाएं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, केस स्टडी, भौतिक विकास इत्यादि के द्वारा उपयोगी जानकारियां प्रदान की गई। कार्यशाला में ग्राम सत्यनारायण सुखवाल, अनिल आगाल, शांतिलाल जैन एवं विवेकचंद्र शर्मा, विवेक चंद शर्मा प्रधानाचार्य रा उ मा वि बामनिया द्वारा विद्यालय विकास के परिप्रेक्ष्य मे एसडीएमसी एवं एसएमसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों ने परस्पर समूह चर्चा के माध्यम से कार्यशाला में आगामी सत्र हेतु विद्यालय विकास योजना बनाने के संदर्भ में सुझाव प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज के साथ प्रधानाचार्य द्वारा आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया।