पावली में गिरी आकाशीय बिजली,दीवार मलबे में दबने से वृद्ध की मौत,पत्नी पौत्र घायल* 

चित्तौड़गढ़ 17 मार्च।राशमी उपखंड क्षेत्र के पावली गांव बिजली गिरने से हुई मौत, प्राप्त जानकारी के अनुसार राशमी थाना अंतर्गत गांव पावली में बैरवा मोहल्ला स्थित रतनलाल पिता कजोड़मल बैरवा, अपने ही निजी मकान में हल्की-हल्की बूंदाबांदी आने से अंदर बैठे थे , अचानक शाम करीब 4:30 बजे आकाशीय बिजली  गिरने से मकान की दीवार डस गई ,

पावली में गिरी आकाशीय बिजली,दीवार मलबे में दबने से वृद्ध की मौत,पत्नी पौत्र घायल* 

*पावली में गिरी आकाशीय बिजली,दीवार मलबे में दबने से वृद्ध की मौत,पत्नी पौत्र घायल* 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ 17 मार्च।राशमी उपखंड क्षेत्र के पावली गांव बिजली गिरने से हुई मौत, प्राप्त जानकारी के अनुसार राशमी थाना अंतर्गत गांव पावली में बैरवा मोहल्ला स्थित रतनलाल पिता कजोड़मल बैरवा, अपने ही निजी मकान में हल्की-हल्की बूंदाबांदी आने से अंदर बैठे थे , अचानक शाम करीब 4:30 बजे आकाशीय बिजली  गिरने से मकान की दीवार डस गई ,

जो मकान के अंदर बैठे हैं उनकी पत्नी व पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहा पर  वृद्ध रतन लाल बैरवा  ने जिला चिकित्सालय में अपना दम तोड़ दिया। राशमी पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया , लाश को परिजनों को सौंप दी गई ,अभी गंभीर घायल अवस्था में उनकी पत्नी घीसीबाई बैरवा व पौत्र उदलराम बैरवा का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है