गहलोत सरकार आमजन के हितों सबसे अधिक संवेदनशील- डॉ बोरीवाल

पहुँना। क्षेत्र की सोमी ग्रामपंचायत में दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा राशि की स्वकृति आदेश सौंपने आये डॉ ललित बोरीवाल ने सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ व योजनाओं का फायदा किस प्रकार आमजन को लेना है

गहलोत सरकार आमजन के हितों सबसे अधिक संवेदनशील- डॉ बोरीवाल

गहलोत सरकार आमजन के हितों सबसे अधिक संवेदनशील- डॉ बोरीवाल

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

पहुँना। क्षेत्र की सोमी ग्रामपंचायत में दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा राशि की स्वकृति आदेश सौंपने आये डॉ ललित बोरीवाल ने सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ व योजनाओं का फायदा किस प्रकार आमजन को लेना है

इसकी जानकारी भी ग्रामवासियों को दी, जानकारी के अनुसार सहायक निदेशक डॉ. सोनल राज कोठारी व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना के निर्देशन में कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्र अंकित कुमार सिंघवी ने प्रयास कर राशमी क्षेत्र की सोमी ग्रामपंचायत की कालेबलिया बस्ती निवासी लेहरू लाल कालबेलिया की मृत्यु सड़क दुघर्टना में हो गई थी जिसकी जानकारी मिलने पर उसका चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना में आवेदन करवाया , राज्य सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आश्रित सोहनी देवी के खाते में 500000 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की शुक्रवार को जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य डॉ.ललित बोरीवाल , ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल, पंस सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण गरेड़ा, गाँधी दर्शन समिति सदस्य आशीष जोशी द्वारा प्रार्थिया को स्वीकृति पत्र सौंपा व विधवा पेंशन व पालनहार की स्वीकृति करवाई व प्रार्थिया की विशेष योग्यजन देवरानी का विशेषयोग्यजन प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भी निर्देश दिए, इस दौरान राजीव गांधी युवा मित्र रतनलाल अहीर व राजकुमारी भी उपस्थित रहे, इस स्वकृति के साथ ही क्षेत्र में लगभग छः परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है