राष्ट्रीय बजरंग दल के गो भक्तों ने सैकड़ों गायों को हरा चारा डाल मनाया होली का पर्व

सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने घोसूंडा गौ शाला में एक मिनी टेम्पु हरी घास डाली*

राष्ट्रीय बजरंग दल के गो भक्तों ने सैकड़ों गायों को हरा चारा डाल

मनाया होली का पर्व

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ 

*सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने घोसूंडा गौ शाला में एक मिनी टेम्पु हरी घास डाली*

*चित्तौड़ गढ़ 6मार्च।राष्ट्रीय बजरंग दल शिवप्रकाश लोधा तहसील सुरक्षा प्रमुख चित्तौड़ ने बताया कि घोसुंडा गांव से लगातार सूचना मिल रही थी कि घोसुंडा गौ शाला में घास की कमी आ रही हैं जिसे देखते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के बजरंगियों ने घोसुंडा गौ शाला में एक मिनी टेम्पु हरा रजका लोड कर गौ शाला पहुंचाया और आस पास के गावों को गौ शाला में चारा पहुंचाने की विनती की क्यों की अब गर्मी ऋतु आ गई है घास की समस्या आने वाली है प्रत्येक गौ शाला में घास पहुंचाए वह राष्ट्रीय बजरंग दल के बजरंगी भी पूरा प्रयास करेंगे प्रत्येक गौ शाला मे और कहा कि उरुग्वे एक देश है जो जहा प्रत्येक व्यक्ति के पास चार चार गाय है कुल गायों की संख्या 1करोड़ 20लाख है तो हम सभी भारत में रहते गाय हमारी माता है तो सभी को एक एक गाय पाले तो गायों की नस्ल बच्चा सकते है नही तो आनेवाली पीढ़ियों को गौ माता केवल चिड़िया घरों में मिले गी घोसुंडा गौ शाला कर्म चारी ने बताया कि पंचायत का डॉक्टर कभी भी गौ शाला में देखने इलाज के लिए नही आता है, मौके पर लक्ष्मीपुरा गौ रक्षा प्रमुख मुकेश लोधा,लक्ष्मीपुरा ग्राम उपाध्यक्ष राजेन्द्र लोधा,चांदमल लोधा, भेरू लोधा , गोपाल लोधा, श्याम सुंदर लोधा आदि ने सेवा दी*