सावा के नीतेश को मीला बोइ रिकोनाइज केटर अवार्ड, बधाइयो का लगा ताँता।

शम्भूपुरा।चितौड़गढ़ जिले के सावा कस्बे के युवा नीतेश कुमावत को हाल ही में सोशल मीडिया नेटवर्क इन्स्टाग्राम से सम्मानित किया गया है।

सावा के नीतेश को मीला बोइ रिकोनाइज केटर अवार्ड, बधाइयो का लगा ताँता।

सावा के नीतेश को मीला बोइ रिकोनाइज केटर अवार्ड, बधाइयो का लगा ताँता।

पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा।चितौड़गढ़ जिले के सावा कस्बे के युवा नीतेश कुमावत को हाल ही में सोशल मीडिया नेटवर्क इन्स्टाग्राम से सम्मानित किया गया है।

   नीतेश ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया के क्षेत्रों में काम कर रहे हैं जिनमें गुगल लोकल गाइड, युटुबर, कार्नेटेट केटर डाइरेक्टर, पत्रकारिता क्षेत्र में काम कर रहे हैं, नीतेश को इस छोटी सी उम्र मे ही गुगल मैप्स के आफिस अमेरिका से सम्मानित किया जा चुका है, इनके फेसबुक, युटुब पर हजारों में फालोवर्स है और ये अलग अलग चेनल पर विभिन्न प्रकार का कॉन्टेट बनाते हैं, कुमावत ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, मित्रों व टीम एन एसके को दिया है।

   नीतेश अभी अपकमिंग वेब सीरीज बबलू और बिट्टू की शूटिंग में सावा के विभिन्न क्षेत्रों में व्यस्त हैं, नीतेश ने बताया कि यह वेब सीरीज यूट्यूब पर रिलीज होगी ओर इस वेब सीरीज में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है, जल्द ही इसका पोस्टर रिलीज किया जाएगा।