बोजुंदा में नवनिर्मित बालाजी बीज भंडार के शुभारंभ मे विधायक आक्या ने कि शिरकत।
शम्भूपुरा।बोजुंदा में नवनिर्मित बालाजी बीज भंडार के शुभारंभ के अवसर पर चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सम्मिलित हुए उन्होंने फीता काट शुभारम्भ करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बोजुंदा में नवनिर्मित बालाजी बीज भंडार के शुभारंभ मे विधायक आक्या ने कि शिरकत।
पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा।बोजुंदा में नवनिर्मित बालाजी बीज भंडार के शुभारंभ के अवसर पर चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सम्मिलित हुए उन्होंने फीता काट शुभारम्भ करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, बालाजी बीज भंडार निदेशक महेंद्र गुर्जर और नारायण गुर्जर, उपसरपंच इंदर मल गुर्जर, किशन गुर्जर सेती, मनोहर गुर्जर बोजुंदा, रतन गुर्जर बोजुंदा, कैलाश गुर्जर बोजुंदा, भगवान गुर्जर बोजुंदा, सत्तू गुर्जर, हीरा लाल जाट जीएसएस अध्यक्ष चिकसी, शेर सिंह रावत आदि उपस्थित रहें।