कपासन पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर दो आपराधिक गिरफ्तारियां कीं।*

चित्तौड़गढ़। कपिसन थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित केसर खेड़ी पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए क चित्तौड़गढ़ पिसन थाना पुलिस ने दो पकड़ा को गिरफ्तार कर लिया ट्रैक्टर बरामदा कर लिया है।

कपासन पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर दो आपराधिक गिरफ्तारियां कीं।*

*कपासन पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर दो आपराधिक गिरफ्तारियां कीं।*

पत्रकार ओम जैन /ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़। कपिसन थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित केसर खेड़ी पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए क चित्तौड़गढ़ पिसन थाना पुलिस ने दो पकड़ा को गिरफ्तार कर लिया ट्रैक्टर बरामदा कर लिया है।

     पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 19 जनवरी की रात को कपिसन हाईवे रोड स्थित केसरखेड़ी पेट्रोल पंप से राधेश्याम बेटे छोगाजी भील का ट्रैक्टर ज्ञात बदमाश चुराए गए थे। थाना कपिसन पर ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज कर रिकॉर्ड किया गया। थानाधिकारी कपैसन गजेंद्र सिंह पुनी के नेतृत्व में विक्रमसिंह सुनि मय जाप्ता टिम का गठित कर घटना के बारे में जानकारी रोजगारी वगत पुलिसिंग, इन्फॉर्मबीरी व तकनिकी रिसर्च के दौरान कब्जे का कब्जा हासिल किया गया व टावर डेटा प्राप्त किया गया मोजाइल नम्बरो का विश्लेषण किया गया, पूर्व में चोरी में संलिप्त मुल्जिमानो से पुछताछ की घटना घटना लुहारिया थाना माण्डल जिला भिलवाड़ा शिवलाल शर्मा बेटे कन्हैया लाल शर्मा निवासी व निम का खेडा थाना माण्डल जिला भिलवाड़ा निवासी नानुराम लाल बेटेराम तेली को डाइट कर चोरी में संलिप्त होने से गिरफतार किए कोर्ट में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। कर्सर की निशादेही से चुराया गया ट्रेक्टर को निम का खेडा थाना माण्डल मुल्जिम नानुराम तेली के घर के पिछे बने नोहरे से बरामद किया गया अल्पसंख्यक को कोर्ट में पेश कर कर्सर अभिरक्षा में भिजवाया गया।

वैधानिक टिमः-1. श्री गजेन्द्रसिंह पुनी थानाधिकारी थाना कपिसन,विक्रमसिंह सुनि, कैलाश कानि, सोनाराम, सतीसिंह व दिनेश।