हाउसिंग बोर्ड सेगवा रोड पर विवाह समारोह में गया था परिवार, चोरो ने तोडा ताला, सामान पेटी अलमारी खंगाला, लेकिन चोरी करने मे विफल रहें।

शम्भूपुरा । उप नगरीय क्षेत्र सेंथी हाउसिंग बोर्ड सेगवा रोड बालाजी मंदिर के पास रेल्वे के कर्मचारी मोहन लाल मीणा जो कि रेल्वे पोस्ट आफीस मे कार्यरत है और रात को ड्युटी पर होने तथा परिवार विवाह कार्यक्रम मे होने से सुबह करीब पांच बजे के लगभग मकान के गेट पर लगा ताला टूटा होकर नीचे पडा होना देख पडोसी कि सुचना पर मदन सालवी ओजस्वी और अन्य मोहल्लावासी पहुचे और मकान में देखा तो नई स्कूटी चाबी लगी पडा होना गेट खुला होना पाया,

हाउसिंग बोर्ड सेगवा रोड पर विवाह समारोह में गया था परिवार, चोरो ने तोडा ताला, सामान पेटी अलमारी खंगाला, लेकिन चोरी करने मे विफल रहें।

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा । उप नगरीय क्षेत्र सेंथी हाउसिंग बोर्ड सेगवा रोड बालाजी मंदिर के पास रेल्वे के कर्मचारी मोहन लाल मीणा जो कि रेल्वे पोस्ट आफीस मे कार्यरत है और रात को ड्युटी पर होने तथा परिवार विवाह कार्यक्रम मे होने से सुबह करीब पांच बजे के लगभग मकान के गेट पर लगा ताला टूटा होकर नीचे पडा होना देख पडोसी कि सुचना पर मदन सालवी ओजस्वी और अन्य मोहल्लावासी पहुचे और मकान में देखा तो नई स्कूटी चाबी लगी पडा होना गेट खुला होना पाया,


ड्युटी पर गये मोहन लाल मीणा  को फ़ोन कर सूचित किया उनके आने पर पाया गया कि पीछे के कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा हुआ है। एक दो पेटी को भी खोलकर देखकर खुला छोड चोर चला गया।
  हालांकि चोर कुछ भी ले जाने मे सफल नहीं हो पाया।
विवाह में गये परिवार में पत्नि ने भी आकर देखा तो सब कुछ सलामत था।
  घर का ताला तोड़े जाने कि घटना के बाद इसकी लिखीत में सूचना पुलिस चोकी पर दी गई। 
  आस पास में भी मकानो में चोरों के घुसने के समाचार है।
  क्षेत्र मे आये दिन हो रही चोरी कि घटना से परेशान क्षेत्रवासियो एवं विभिन्न संस्थाओ में जागरूक  पदाधिकारी, स्वतंत्र लेखक मदन  सालवी ओजस्वी ने पुलिस, नगर  पारिषद और जिला प्रशासन से आग्रह किया कि क्षेत्र में सी सी टीवी केमरे अभी तक नही लगे है।
अपराध बढ़ते जा रहें है सी सी टीवी केमरा लगाये जाने को प्राथमिकता दी जावें।