गणेश साहू के लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर मातृकुंडिया मे समाजजनो व सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत।

शम्भूपुरा। चिकसी निवासी गणेश साहू के लगातार दूसरी बार अभा तेली महासभा के जिलाध्यक्ष बनने पर मातृकुंडिया मे समाजजनो ने भव्य स्वागत किया।

गणेश साहू के लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर मातृकुंडिया मे समाजजनो व सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत।

गणेश साहू के लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर मातृकुंडिया मे समाजजनो व सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत।

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा। चिकसी निवासी गणेश साहू के लगातार दूसरी बार अभा तेली महासभा के जिलाध्यक्ष बनने पर मातृकुंडिया मे समाजजनो ने भव्य स्वागत किया।

 चार चोकला बद्री विशाल मातृकुंडिया के अध्यक्ष लालाराम पंचोली, पूर्व अध्यक्ष गंगा राम बनवाल, शनि महाराज कमेटी के नानालाल बातरा, कमेटी के अध्यक्ष भेरुलाल कपासन, कमेटी के संरक्षक कमल चंद मेनारिया, पूर्व सरपंच बंसी लाल, पूर्व सरपंच नारायण लसाडिया खुर्द, प्रधान मुकेश बुनकर राशमी, भंवर नेवरिया, बारी माता अध्यक्ष रतनलाल, मरमीमाता अध्यक्ष प्रेम चंद, शनि महाराज राजसमंद कमेटी अध्यक्ष बंसीलाल और पूरे जिले के सैकड़ों समाजजनो और कार्यकर्ताओं ने गणेश साहू को पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए माला उपरना और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।