सद्भभावना मंच के सरक्षक डॉ इंद्रेस के जन्म दिवस पर सद्भभावना सप्ताह का आयोजन।
शम्भूपुरा ।सेवा एवं सद्भभावना आयोजनों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सदभावना मंच संरक्षक डॉ इन्द्रेश कुमार के जन्म दिवस पर सद्भावना मंच परिवार सद्भभावना सप्ताह के रूप मे मना रहा है।

सद्भभावना मंच के सरक्षक डॉ इंद्रेस के जन्म दिवस पर सद्भभावना सप्ताह का आयोजन।
पत्रकार ओम जैन /ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा ।सेवा एवं सद्भभावना आयोजनों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सदभावना मंच संरक्षक डॉ इन्द्रेश कुमार के जन्म दिवस पर सद्भावना मंच परिवार सद्भभावना सप्ताह के रूप मे मना रहा है।
राष्ट्रीय सलाहकार सीए डॉ अर्जुन मूंदडा ने बताया की भारतीय सद्भभावना मंच द्वारा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक पूरे भारत वर्ष में डॉ इंद्रेश कुमार के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन हेतु सद्भभावना सप्ताह रखा गया हे जिसमें विभिन्न तरह के सेवा एवं सद्भभाव कार्यक्रम ,आपसे जुड़ी हुई समस्त संस्थाओं द्वारा रखे जाएँगे जिसमें सभी सामजिक संस्थाओं इत्यादि को भी साथ लेकर आयोजन किए जाएगे इसी कड़ी में चित्तौड़गड़ मे भी प्रथम दो दिवस में नाग चंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक कराया गया, दुर्ग पर कबूतर एवं बंदरों को दाना डालना मछलियों को चना -भोजन देना व जीवन में भारतीयता को सर्वोच्च स्थान देने हेतु चर्चा की गयी।
पंडित सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने मंत्रोचार से जलाभिषेक कराया कार्यक्रमों में हिमालय परिवार से रमेश मेहता, महावीर इंटरनेशनल से डा सुशील मेहता, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से आबिद शेख़ , छिपा समाज से राजमल छिपा , रवि कांत तंवर् समाज, सीए हरीश इनानी पार्षद उद्योगपति व जन समुदाय आदि आदि ने भाग लिया।