प्रधान प्रतिनिधि भाटी के प्रयास लाए रंग, जिंक ने दो लोगों को 5-5 लाख के चेक सौंपे।
शम्भूपुरा। पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक में पूर्व में एसिड टैंक फटने से आंशिक रूप से जलने पर प्रधान प्रतिनिधि व धनेतकला सरपंच रणजीत सिंह भाटी के अथक प्रयास से गोपाल दास बैरागी निवासी भेरूसिंह जी का खेडा व किशन लाल गुर्जर निवासी चौसला को 5 - 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता हेतु चैक दिया गया।

प्रधान प्रतिनिधि भाटी के प्रयास लाए रंग, जिंक ने दो लोगों को 5-5 लाख के चेक सौंपे।
पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा। पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक में पूर्व में एसिड टैंक फटने से आंशिक रूप से जलने पर प्रधान प्रतिनिधि व धनेतकला सरपंच रणजीत सिंह भाटी के अथक प्रयास से गोपाल दास बैरागी निवासी भेरूसिंह जी का खेडा व किशन लाल गुर्जर निवासी चौसला को 5 - 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता हेतु चैक दिया गया।
इस अवसर पर जिंक की ओर से रनजीत सिंह भाटी, अनूप कुमार व श्यामसुंदर सोनी के हाथों से चेक दिया गया।
इस दौरान सेमलपुरा के पूर्व सरपंच खुमाण सिंह, नेतावलगढ़ के पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़ व सावन्त सिंह सूरजपोल मौजूद थे।