महाशिवरात्रि पावन पर्व को बस्सी अभ्यारण मैं#वनरक्षक#फॉरेस्टर इस महान त्यौहार को सेंचुरी में ही मनाते हुए अपने अंदाज में
चित्तौड़गढ़ अभ्यारण में वनपाल एवं वन रक्षकों ने अपने अंदाज में मनाया महाशिवरात्रि का पर्व और साथ ही किया समस्त भारत वासियों से प्रकृति बचाने का निवेदन
महाशिवरात्रि पावन पर्व को बस्सी अभ्यारण मैं#वनरक्षक#फॉरेस्टर इस महान त्यौहार को सेंचुरी में ही मनाते हुए अपने अंदाज में
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ अभ्यारण में वनपाल एवं वन रक्षकों ने अपने अंदाज में मनाया महाशिवरात्रि का पर्व और साथ ही किया समस्त भारत वासियों से प्रकृति बचाने का निवेदन
वनपाल श्री ललित सिंह एवं वनरक्षक श्री कन्यालाल बैरागी महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर अपने अंदाज में ड्यूटी के दौरान ही पियानो पर शंकर भगवान के भजनों की धुन बजाते दिखे निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ को तो ब्यूरो चीफ ने इस सुंदर दृश्य को किया अपने मोबाइल के कैमरे में कैद
और जब ब्यूरो चीफ ने उनकी बाइट ली तो वनपाल श्री ललित सिंह ने बताया कि हम सरकार के पहरेदार हैं और हमारा कर्तव्य है वन्यजीव एवं वन की रक्षा करना तो हम तो अपनी ड्यूटी ऐडी पंजे पर निभा हि रहे हैं और साथ हम समस्त भारतवासियों से भी इस महान पर्व पर निवेदन करना चाहेंगे कि आप भी सब अपने पर्यावरण की प्रकृति की रक्षा करें कभी भी प्रकृति को कोई नुकसान न पहुंचाएं क्योंकि यह महादेव शंकर भगवान की असीम कृपा से हम सब को मिली एक अमूल्य सौगात है इस धरती पर प्रकृति जिस कारण हम सब जिंदा है तथा अपना जीवन सुख शांति के साथ जी पा रहे हैं तथा इसी प्रकृति के वजह से आज हम सबको अंजल, पानी सब कुछ मिल रहा है जो हमारे जीवन जीने के लिए बहुत ही आवश्यक है इसलिए आप सब से फिर एक बार करते हैं निवेदन कि कभी भी कहीं भी प्रकृति को नुकसान न पहुंचाएं पेड़ पौधे नहीं काटे तथा जितना बन पड सके अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर इस प्रकृति को और हरियाली प्रदान करें अपनी तरफ से भी क्योंकि वन के बिना जीवन एक नर्क सामान बन जाएगा
आपका जन्मदिन हो या घर में कोई खुशी का त्योहार हो आज से कसम ले लो की इस अवसर पर हम कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे इस धरती मां पर और उसकी हम ही देखरेख करेंगे जब तक वह बड़ा नहीं हो जाता और फल फूल नहीं देने लग जाता तथा हम अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करते रहेंगे जीवन पर्यंत
आदि कई अच्छी-अच्छी बातें बताई