अध्ययन मे ना हो असुविधा के लिए आदित्य ने शुरुआत की25 विद्यार्थियों को सोलर लैम्प बांटे।
शम्भूपुरा। शम्भूपुरा स्थित आदित्य कार्यक्षेत्र सीएसआर क्षेत्र मे अपने अच्छे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सीपीआर के माध्यम से गांवो मे चहुमुखी विकास हेतु निरंतर कार्यशील हें, इसी क्रम में कंपनी ने 25 मेघावी छात्रों को जो 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,

अध्ययन मे ना हो असुविधा के लिए आदित्य ने शुरुआत की25 विद्यार्थियों को सोलर लैम्प बांटे।
पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा। शम्भूपुरा स्थित आदित्य कार्यक्षेत्र सीएसआर क्षेत्र मे अपने अच्छे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सीपीआर के माध्यम से गांवो मे चहुमुखी विकास हेतु निरंतर कार्यशील हें, इसी क्रम में कंपनी ने 25 मेघावी छात्रों को जो 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,
उन्हें आदित्य के संबंध में सोलर लेम्प दिया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को अध्ययन मे और अधिक सहायता करना है। ग्रामीण क्षेत्रो मे लाइट कि असुविधा एवं अन्य कारणों से अध्ययन करने में असुविधा होती है जिसे देखते हुए आदित्य दायित्व सीएसआर द्वारा यह पहल की गई जिससे जिससे छात्रों को परीक्षा के इस समय मे अध्ययन मे काफी सहायता मिलेगी, इस पहल कि छात्रों सहित ग्राम वासियो ने काफ़ी अोर की।