चकतिया में सीबीएन नीमच की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो से अधिक अफीम, 20 लाख से ज्यादा की नकदी, 8 क्विंटल डोडा चूरा किया बरामद,  तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

शम्भूपुरा।मंगलवाड़ थाना अंतर्गत चकतिया ग्राम में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच के अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवाड़ क्षेत्र के ग्राम चकतीया में संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली। 15 फ़रवरी 2023 से तलाशी का दौर 48 घंटों से भी ज्यादा चला। तलाशी के दौरान कुल 30 किलो 470 ग्राम अफीम जब्त की। वही 795.40 डोडाचुरा और 4 किलोग्राम संदिग्ध साइकोट्रोपिक टैबलेट, 20.68 लाख रुपये नगदी, 10 वाहन जब्त किये। टीम ने एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चकतिया में सीबीएन नीमच की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो से अधिक अफीम, 20 लाख से ज्यादा की नकदी, 8 क्विंटल डोडा चूरा किया बरामद,   तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

चकतिया में सीबीएन नीमच की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो से अधिक अफीम, 20 लाख से ज्यादा की नकदी, 8 क्विंटल डोडा चूरा किया बरामद,

 तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

 शम्भूपुरा।मंगलवाड़ थाना अंतर्गत चकतिया ग्राम में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच के अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवाड़ क्षेत्र के ग्राम चकतीया में संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली। 15 फ़रवरी 2023 से तलाशी का दौर 48 घंटों से भी ज्यादा चला। तलाशी के दौरान कुल 30 किलो 470 ग्राम अफीम जब्त की। वही 795.40 डोडाचुरा और 4 किलोग्राम संदिग्ध साइकोट्रोपिक टैबलेट, 20.68 लाख रुपये नगदी, 10 वाहन जब्त किये। टीम ने एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।